National Teachers Awards 2025: नेशनल टीचर अवार्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, अंतिम तिथि 13 जुलाई

Abhay Pratap Singh | June 27, 2025 | 05:52 PM IST | 2 mins read

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए स्कूल शिक्षक एवं प्राचार्य आधिकारिक वेबसाइट nationalawardstoteachers.education.gov.in पर जाकर नामांकन कर सकते हैं।

नेशनल टीचर अवार्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
नेशनल टीचर अवार्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के असाधारण योगदान को मान्यता देने और उनका सम्मान करने के लिए ‘नेशनल टीचर अवार्ड 2025’ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट nationalawardstoteachers.education.gov.in पर जाकर नामांकन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए शिक्षकों द्वारा पंजीकरण और प्रारंभिक नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2025 है। शिक्षकों द्वारा पूर्ण रूप से भरा हुआ नामांकन प्रपत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नेशनल टीचर अवार्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू है।

Eligibility for National Teachers Award 2025: पात्रता

निम्नलिखित श्रेणियों के अंतर्गत मान्यता प्राप्त प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्कूल शिक्षक और स्कूल प्रमुख आवेदन के लिए पात्र हैं:

  • राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल तथा राज्य/संघ राज्य क्षेत्र बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूल।
  • केंद्रीय विद्यालय (केवी), जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), रक्षा मंत्रालय (एमओडी) द्वारा संचालित सैनिक स्कूल, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी (एईईएस) द्वारा संचालित स्कूल और जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस)।
  • भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) से संबद्ध विद्यालय।
  • केवल न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा वाले नियमित शिक्षक और स्कूल प्रमुख ही पात्र हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के सभी आवेदन ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक नेशनल टीचर अवार्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readWorld's Best School Prize: फरीदाबाद का सरकारी स्कूल पहुंचा ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के फाइनल में

संविदा शिक्षक, शिक्षा मित्र, शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। सामान्यतः सेवानिवृत्त शिक्षक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन जिन शिक्षकों ने कैलेंडर वर्ष के एक भाग (कम से कम 4 महीने) में सेवा की है, उनके नाम पर विचार किया जा सकता है, बशर्ते वे अन्य सभी शर्तें पूरी करते हों।

National Teachers Awards 2025 Application Form: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे दी गई सारणी में नेशनल टीचर अवार्ड 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन स्व-नामांकन आमंत्रित करने हेतु पंजीकरण हेतु वेब-पोर्टल खोला जाएगा
23 जून से 13 जुलाई, 2025 तक
शिक्षकों द्वारा स्व-नामांकन अंतिम रूप से जमा करने की तिथि15 जुलाई, 2025
जिला/क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की शॉर्टलिस्टिंग और शॉर्टलिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य/संगठन चयन समिति को अग्रेषित करना
16 जुलाई से 25 जुलाई, 2025 तक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी का गठन

जुलाई 2025 के मध्य में
राज्य चयन समिति / संगठन चयन समिति की शॉर्टलिस्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी को भेजी जाएगी
26 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक

सभी चयनित उम्मीदवारों (अधिकतम 154) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्णायक मंडल द्वारा चयन हेतु सूचित किया जाएगा

5 से 6 अगस्त, 2025 तक
चयन प्रक्रिया जूरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तय की जाएगी7 अगस्त से 12 अगस्त, 2025 तक
स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी द्वारा नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा
13 अगस्त, 2025
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को सूचना
14 अगस्त से 20 अगस्त, 2025
रिहर्सल और पुरस्कार वितरण4 और 5 सितंबर, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications