Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 02:28 PM IST | 1 min read
झारखंड में नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश निर्धारित करती है।
नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस प्रवेश के लिए NEET UG 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के कार्यक्रम में एक बार फिर संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट neetug.jceceb.org.in पर अपनी प्राथमिकताएं भर सकते हैं।
झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अंतरिम सीट आवंटन पत्र 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जारी किया जाएगा। झारखंड नीट यूजी 2025 राउंड 3 प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन, और संबंधित संस्थानों में प्रवेश 28 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगा।
इससे पहले, झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी और सीट आवंटन पत्र पहले 21 से 27 अक्टूबर को जारी होने वाले थे।
झारखंड नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में प्रकाशित की जाती है। झारखंड राज्य के लिए आधिकारिक काउंसलिंग आयोजित करने वाली संस्था, जेसीईसीईबी, राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड के लिए प्रोविजनल और फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों जारी करेगी।