Jharkhand NEET UG Counselling 2025: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 चॉइस फिलिंग डेट 25 अक्टूबर तक बढ़ी

Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 02:28 PM IST | 1 min read

झारखंड में नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश निर्धारित करती है।

इससे पहले, झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इससे पहले, झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस प्रवेश के लिए NEET UG 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के कार्यक्रम में एक बार फिर संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट neetug.jceceb.org.in पर अपनी प्राथमिकताएं भर सकते हैं।

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अंतरिम सीट आवंटन पत्र 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जारी किया जाएगा। झारखंड नीट यूजी 2025 राउंड 3 प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन, और संबंधित संस्थानों में प्रवेश 28 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगा।

इससे पहले, झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी और सीट आवंटन पत्र पहले 21 से 27 अक्टूबर को जारी होने वाले थे।

झारखंड नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में प्रकाशित की जाती है। झारखंड राज्य के लिए आधिकारिक काउंसलिंग आयोजित करने वाली संस्था, जेसीईसीईबी, राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड के लिए प्रोविजनल और फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों जारी करेगी।

Also read AIAPGET 2025 Counselling: आयुष यूजी राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट aaccc.gov.in पर जारी, रिपोर्टिंग डेट जानें

Jharkhand NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  1. नीट 2025 एडमिट कार्ड
  2. नीट 2025 परिणाम/स्कोरकार्ड
  3. कक्षा 12 की अंकतालिका और एडमिट कार्ड
  4. कक्षा 10 की अंकतालिका और एडमिट कार्ड
  5. कक्षा 10 और 12 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  8. एक वैलिड फोटो पहचान पत्र
  9. पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications