पहले राउंड के बाद शॉर्टलिस्ट छात्रों को 10 जनवरी, 2025 तक ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी और उन्हें 25 जनवरी, 2025 तक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
Abhay Pratap Singh | December 19, 2024 | 07:29 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, संबलपुर (IIM Sambalpur) ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया में एक रणनीतिक बदलाव की घोषणा की है। नए शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 में ट्रेंडसेटर संस्थान अपने प्रमुख एमबीए कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से संचालित करेगा। इसके अतिरिक्त, इंडिपेंडेंट एडमिशन प्रक्रिया नए एमबीए पाठ्यक्रम बिजनेस एनालिटिक्स पर भी लागू होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्थान से दोहरी डिग्री का विकल्प उपलब्ध है।
देश भर में उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए 2025-27 एमबीए बैच के लिए साक्षात्कार 3 मार्च, 2025 से 18 अप्रैल, 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। पहली मेरिट सूची 10 मई 2025 को संभावित रूप से घोषित की जाएगी और बाद की मेरिट सूचियां (यदि आवश्यक हो) एमबीए 2025-27 और एमबीए-बीए 2025-27 बैचों द्वारा अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने तक आवश्यकतानुसार घोषित की जाएंगी।
Also readIIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी सेंटर ‘उद्भावनम’का किया उद्घाटन
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईएम संबलपुर अपने एमबीए और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम में एकीकृत और सुव्यवस्थित प्रक्रिया प्रदान करता है। आईआईएम संबलपुर यह सुनिश्चित करता है कि प्रवेश CAT 2024 स्कोर, शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव और लिंग संतुलन के योग का उपयोग करके योग्यता-आधारित हो। अधिक जानकारी के लिए https://iimsambalpur.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।”
आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जयसवाल ने कहा कि, “2018 से आईआईएम संबलपुर कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) का हिस्सा रहा है। हालांकि, इस नई और स्वतंत्र प्रवेश (Independent Admissions) प्रक्रिया की शुरूआत के साथ आईआईएम संबलपुर ने अपनी एमबीए प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ववर्ती आईआईएम के समान स्वतंत्र रूप से संचालित करने का विकल्प चुना है, जिससे संभावित उम्मीदवारों का संस्थान द्वारा सीधे साक्षात्कार लिया जा सकेगा।”