Trusted Source Image

GATE 2025: गेट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो बिना विलंब शुल्क के आज होगी बंद, परीक्षा तिथि और पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | October 3, 2024 | 03:32 PM IST | 2 mins read

गेट 2025 एंट्रेंस एग्जाम के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

गेट 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गेट 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) आज यानी 3 अक्टूबर को बिना विलंब शुल्क के साथ ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

गेट 2025 शेड्यूल के अनुसार, विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 तय की गई है। गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी और गेट 2025 रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किए जाएंगे। गेट 2025 एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी होंगे।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज में स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। महिला/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रति पेपर 900 रुपये और विदेशी नागरिकों सहित अन्य उम्मीदवारों को प्रति पेपर 1800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also readIIT JAM 2025: आईआईटी जैम रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द होगी बंद; परीक्षा तिथि, पैटर्न और डायरेक्ट लिंक जांचें

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी में विभिन्न स्नातक विषयों के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करती है। इसका उपयोग मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश तथा कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा भर्ती के लिए किया जाता है।

GATE 2025 परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। गेट पेपर में 65 प्रश्न शामिल होंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में होंगे और पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Graduate Aptitude Test in Engineering: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से गेट 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं।
  • ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आवश्यक विवरण भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications