Delhi School EWS Admission 2024-25: दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस एडमिशन edudel.nic.in पर शुरू

डीओई के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदक द्वारा एक बच्चे के लिए केवल एक ही आवेदन दाखिल किया जाएगा।

दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस पंजीकरण प्रक्रिया 15 मई तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस पंजीकरण प्रक्रिया 15 मई तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 30, 2024 | 04:16 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के छात्रों के प्रवेश पंजीकरण विंडो आज यानी 30 अप्रैल से खोल दी है। इच्छुक माता-पिता दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीओई की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस पंजीकरण प्रक्रिया 15 मई, 2024 को समाप्त होगी। दिल्ली में निजी स्कूलों को अपनी उपलब्ध सीटों में से 25% आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि, वंचित समुदायों और विशेष जरूरतों वाले छात्रों के लिए आरक्षित करना अनिवार्य है।

डीओई के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदक द्वारा एक बच्चे के लिए केवल एक ही आवेदन दाखिल किया जाएगा। एक बच्चे के लिए कई आवेदन दाखिल करने पर प्रवेश के लिए ड्रा में सफल होने के बाद भी बच्चे की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक के माता-पिता का आधार नंबर जमा करना अनिवार्य है, हालांकि, बच्चे का आधार कार्ड आवश्यक नहीं है।

20 मई को सीट आवंटन रिजल्ट

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सीटों का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाता है। दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस सीट आवंटन परिणाम 20 मई, 2024 को घोषित किया जाएगा।

Also read UK Board 10th, 12th Result 2024 (Out) Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स

Delhi EWS Admission 2024: पात्रता मानदंड

दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र और अपेक्षित आय प्रमाण पत्र है, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत अपने बच्चे के प्रवेश के लिए निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में आवेदन करने के लिए पात्र है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications