Abhay Pratap Singh | August 5, 2025 | 11:46 AM IST | 1 min read
सीएसआईआर नेट जून 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम (CSIR NET June Result 2025) जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। एनटीए की आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर सीएसआईआर नेट जून रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीएसआईआर नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की 1 अगस्त को जारी की गई थी और परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 3 अगस्त, 2025 तक समय दिया गया था। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा सीएसआईआर नेट 2025 रिजल्ट जारी किया जाएगा।
परीक्षा एजेंसी एनटीए ने स्पष्ट किया है कि, यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा। संशोधित सीएसआईआर नेट आंसर की सभी उम्मीदवारों पर लागू की जाएगी। आपत्तियों को स्वीकार किया गया है या नहीं इसकी जानकारी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप में नहीं दी जाएगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो भारत भर के विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसरशिप और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। सीएसआईआर नेट जून 2025 परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को कराई गई थी।
सीएसआईआर नेट उत्तर कुंजी की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट जून 2025 एग्जाम कुल 1,95,241 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट एनटीए सीएसआईआर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एनटीए सीएसआईआर नेट 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: