सीजीएसओएस की पूरक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को विशिष्ट विषयों में दोबारा बैठने का अवसर मिलता है। सीजी ओपन स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए दूसरा मौका है जो कुछ विषयों में पास नहीं हो पाए।
Saurabh Pandey | May 15, 2025 | 05:00 PM IST
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजी एसओएस) रायपुर ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीजी एसओएस परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी एसओएस 10वीं, 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर से हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा पास करने वाले छात्र जो अपने परीक्षाफल में अंकवृद्धि या श्रेणी सुधार करना चाहते है वे 10वीं, 12वी परीक्षा के उत्तीर्ण वर्ष से एक वर्ष के अंदर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में अधिकतम 1 बार शामिल होकर अंकवृद्धि / श्रेणी सुधार योजना का लाभ ले सकते है। 1 वर्ष के बाद या 1 वर्ष में ही एक से अधिक बार परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी।
सीजी एसओएस रिजल्ट की पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा से 15 दिन की समय-सीमा में वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। छात्र यदि पुनर्गणना कराने का इच्छुक है तो पुनर्गणना प्रारुप के साथ निर्धारित शुल्क 125 रुपये प्रति विषय की दर से जमा करना होगा। पुनर्गणना में अंक बढ़ने पर बढ़े हुए अंकों के साथ परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा, यदि पुर्नगणना में अंक में कमी होती है तो अंक में कमी के साथ परीक्षा परीणाम जारी किए जाएंगे।
यदि छात्र उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी चाहता है तो आवेदन पत्र के साथ जितने विषय की फोटोकॉपी लेना हो तो प्रति विषय 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।
सीजीएसओएस की पूरक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को विशिष्ट विषयों में दोबारा बैठने का अवसर मिलता है। सीजी ओपन स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए दूसरा मौका है जो कुछ विषयों में पास नहीं हो पाए। यह उन्हें पास होने के लिए जरूरी अंक पाने का एक और मौका देता है। सीजीएसओएस 10वीं और 12वीं की आपूर्ति परीक्षाएं अगस्त 2025 में आयोजित की जाएंगी। सीजी बोर्ड ओपन स्कूल सप्लीमेंट्री परिणाम सितंबर 2025 में घोषित किए जाएंगे।