Saurabh Pandey | September 20, 2025 | 08:42 PM IST | 2 mins read
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है।
नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III के पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर से 3 नवंबर, 2025 तक आधिकारिक bssc.bihar.gov.in पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएससी स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 432 रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों का विवरण आवेदन करते उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किए जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाकर जारी किया जाएगा।
बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। लिखित परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी /अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
बीएसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा के माध्यम से कैटेगरीवाइज उपलब्ध रिक्तियों के 5 गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट के लिए किया जाएगा। समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के जन्म तिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को मेरिट सूची में उपर रखा जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
Santosh Kumar