यदि यूजीसी नेट जून 2025 की तारीखों में कोई बदलाव होता है, तो इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दी जाएगी।
Santosh Kumar | May 14, 2025 | 02:29 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन की है। उम्मीदवार कल यानी 15 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 21 से 30 जून, 2025 के बीच आयोजित होने की संभावना है।
एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल उन्हीं विवरणों में सुधार किया जा सकता है जो अनुलग्नक-I में उल्लिखित हैं। उम्मीदवार अपने विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें और यदि आवश्यक हो तो सुधार करें।
यदि सुधार किए जाते हैं, तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है, जिसका भुगतान वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। यह सुधार सुविधा केवल 15 मई 2025 तक ही उपलब्ध रहेगी।
इसके बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर यूजीसी नेट जून 2025 की तारीखों में कोई बदलाव होता है, तो इसकी आधिकारिक सूचना दी जाएगी। एनटीए 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट 2025 परीक्षा आयोजित करेगी।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूजीसी नेट आवेदन पत्र में एनटीए द्वारा अनुमत सुधार का विवरण देख सकते हैं –
प्रश्न | विवरण |
---|---|
जिन उम्मीदवारों ने आधार सत्यापन किया | बदलाव की अनुमति नहीं: नाम, लिंग, फोटो व हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी व पत्राचार पता, परीक्षा शहर। बदलाव की अनुमति: जन्म तिथि, श्रेणी, पिता व माता का नाम। |
जिन उम्मीदवारों ने संशोधन के लिए आधार का उपयोग नहीं किया | बदलाव की अनुमति नहीं: नाम, लिंग, फोटो व हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी व पत्राचार पता, परीक्षा शहर। बदलाव की अनुमति: जन्म तिथि, श्रेणी, पिता व माता का नाम। |
यदि किसी अभ्यर्थी को करेक्शन करते समय कोई समस्या आती है, तो वे मदद के लिए 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं तथा ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल करके भी अपनी समस्या या प्रश्न भेज सकते हैं।