राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की हुई मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Press Trust of India | July 28, 2024 | 03:07 PM IST | 2 mins read

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है।

डीसीपी ने बताया, ‘‘कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है।’’(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीसीपी ने बताया, ‘‘कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है।’’(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम हर्षवर्धन ने कहा कि, ‘‘अब तक हमने दो आरोपियों कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार किया है।’’

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, ‘राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), धारा 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत), धारा 115 (2), धारा 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’’

Also readCUET UG Result 2024 Live: आज आ सकता है सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट, वेबसाइट और स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक देखें

डीसीपी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि, ‘‘तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। ‘बेसमेंट’ से कुल तीन शव मिले हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और हमने घटना के बारे में मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया है।’

बता दें,’ बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। यह अभियान पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक अभ्यर्थियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल राज्य के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है।

मध्य दिल्ली के ‘ओल्ड राजेंद्र नगर’ इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications