बिहार बोर्ड की 10वीं, 12वीं सेंट परीक्षा में मूल परीक्षा के अनुसार ही प्रश्न पत्र होगा। संस्थान में जिन विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति होगी, वहीं इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आरबीएसई बोर्ड ने 6 से 8 अगस्त, 2025 तक कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित की थीं। जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं पास नहीं कर पाए, वे आरबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल हुए।
एचबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 5 से 14 जुलाई, 2025 तक आयोजित की गई थी। जो छात्र 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएमएस के जरिए भी अपना एचएसबीई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट देख सकेंगे।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने NIOS 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई, 2025 तक आयोजित की थी और कक्षा 12वीं का परिणाम 2025 16 जून, 2025 को जारी किया गया था।
आरएसओएस छात्रों को 10वीं, 12वीं कक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, जो परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हो जाएंगे, वे दोबारा परीक्षा देकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।