IGNOU Admission 2025: इग्नू जुलाई ओडीएल, ऑनलाइन एडमिशन पंजीकरण की डेट 15 सितंबर तक बढ़ी

Saurabh Pandey | September 1, 2025 | 12:17 PM IST | 1 min read

लेटेस्ट घोषणा के अनुसार, संशोधित समय-सीमा प्रमाणपत्र-स्तरीय कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगी। इन कार्यक्रमों में प्रवेश मूल घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे और विस्तारित समय-सीमा में शामिल नहीं होंगे।

पुन: पंजीकरण कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
पुन: पंजीकरण कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी ओडीएल, ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी है। यह विस्तार सर्टिफिकेट कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।

इग्नू के ओडीएल कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.edu.in से आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी ओडीएल और ऑनलाइन मोड कार्यक्रमों (प्रमाणपत्रों को छोड़कर) में नए प्रवेश (जुलाई 2025 सत्र) की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

IGNOU Admission 2025: पुनः पंजीकरण डेट भी बढ़ी

इग्नू जुलाई 2025 के सभी ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में पुनः पंजीकरण करने की तिथि भी 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इन कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2025: जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता (मार्कशीट और प्रमाण पत्र)
  • जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सभी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने होंगे।

Also read POWERGRID Recruitment 2025: पावरग्रिड में फील्ड इंजीनियर, सुपरवाइजर के 1543 पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड

IGNOU Admission 2025: इग्नू पाठ्यक्रम

  • इग्नू यूजी पाठ्यक्रम - बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए और कई अन्य।
  • इग्नू पीजी पाठ्यक्रम - एमए, एमबीए, एमएससी, एमकॉम, और कई अन्य।
  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम - डीएनए, डीएनएचई, डीईसीई और कई अन्य।
  • सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम - सीसीएच, सीजीडीए, सीपीवाई, सीओएफ, और कई अन्य।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications