अधिसूचना में कहा गया है कि सीए फाइनल, इंटर परीक्षाएं जो पहले 9 से 14 मई के बीच आयोजित होने वाली थीं, अब 16 से 24 मई के बीच होगी।
Press Trust of India | May 11, 2025 | 12:08 PM IST
नई दिल्ली: देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर स्थगित की गई सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने शनिवार (10 मई) रात को यह घोषणा की। पहले ये परीक्षाएं 9 से 14 मई तक निर्धारित थीं। आईसीएआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।
अधिसूचना में कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सीए फाइनल, इंटर और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षाएं जो पहले 9 से 14 मई के बीच आयोजित होने वाली थीं, अब 16 से 24 मई के बीच होगी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम को कहा कि भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति जताई है।
उनकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान के तुरंत बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद "पूर्ण और तत्काल" युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
हालांकि युद्ध विराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है। घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया। सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
बता दें कि आईसीएआई सीए मई 2025 परीक्षाएं 9 विदेशी परीक्षा शहरों - अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब) में आयोजित होने वाली हैं।
हालांकि अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटेट जुलाई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म मई के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म जुलाई 2025 का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।
Santosh Kumar