AIL LET 2024: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी पंजीकरण 9 अप्रैल से ail.ac.in पर होगा शुरू

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45% अंक हासिल करना होगा।

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पंजीकरण 9 अप्रैल से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पंजीकरण 9 अप्रैल से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 5, 2024 | 12:25 PM IST

नई दिल्ली : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली की तरफ से लॉ एंट्रेंस टेस्ट (LET) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई 2024 तक है। उम्मीदवार 16 मई से 18 मई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार सकेंगे।

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा प्रस्तावित बीए एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार 1000 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क (3000+1000 = 4000 रुपये) देकर 13 मई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

AIL Mohali Entrance Exam 2024 शैक्षणिक योग्यता

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा प्रस्तावित बीए एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45% अंक हासिल करना होगा।

AIL LET 2024 Exam Date परीक्षा तिथि

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की तरफ से एलईटी परीक्षा 2024 रविवार 9 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। एआईएल एलईटी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड 30 मई को जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार इसे 9 जून तक डाउनलोड कर सकेंगे।

Also read JEE Main 2024 Session 2: जेईई मेन एडमिट कार्ड 8, 9 और 12 अप्रैल की परीक्षा के लिए jeemain.nta.ac.in पर जारी

Army Institute of Law Cut Off रिजल्ट डेट

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी परीक्षा 2024 रिजल्ट 17 जून को जारी किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एआईएल की तरफ से अभी काउंसलिंग की तारीख नहीं जारी की गई हैं। काउंसलिंग का कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

100 सीटों पर एडमिशन

आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट में 100 सीटों पर एडमिशन के लिए लॉ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इनमें 71 सीटें इंडियन आर्मी के लिए, 01 सीट इंडियन नेवी के लिए, 03 सीट इंडियन एयरफोर्स के लिए और 5 सीटें ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी के लिए हैं, जबकि 20 सीटें पंजाब के लोगों के लिए हैं। इस पर एडमिशन (10+2) मेरिट के आधार पर होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications