Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के इंतजार में करीब 17 लाख छात्र, जानें लेटेस्ट अपेडट

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 29, 2024 | 10:55 AM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी किसी भी समय बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी करने की तिथि और समय की घोषणा कर सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से Bihar Board 10th Result BSEB जारी करेगा। इसके बाद ही परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इससे पहले बिहार मैट्रिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर की 11 मार्च को जारी कर दी है। बोर्ड ने छात्रों को आंसर की चैलेंज के लिए 14 मार्च शाम 5 बजे तक का समय दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 31 मार्च तक बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

BSEB 10th Result: पिछले पांच वर्षों के आंकड़े


वर्षबीएसईबी मैट्रिक परिणाम दिनांक और समय

2023

31 मार्च दोपहर 1:30 बजे

2022

31 मार्च दोपहर 3:00 बजे

2021

5 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे

2020

26 मई दोपहर 12:30 बजे

2019

6 अप्रैल दोपहर 1:00 बजे


Bihar Board Online Result 10th: मैट्रिक परीक्षा विवरण

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 प्रदेश के 1585 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 23 फरवरी को सकुशल संपन्न कराई जा चुकी है। बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 राज्य के 1585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।

Also read Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो ऐसे कराएं रिजल्ट की दोबारा जांच

इस परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी दोनों पालियों में शामिल हुए। इनमें 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पाली में जहां कुल 4,38,967 छात्राएं शामिल हुईं, वहीं 4,11,604 छात्रों ने परीक्षा दी। इस तरह पहली पाली की परीक्षा में कुल 8,50,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरी पाली में 4,33,227 छात्राएं, जबकि 4,10,983 छात्र शामिल हुए। इस प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,44, 210 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बिहर बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में सिर्फ छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति थी। यहां सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही थीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications