BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बीपीएससी हेड टीचर के 40,247 पदों पर वैकेंसी, आवेदन का आखिरी मौका आज

बीपीएससी हेड टीचर भारती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।

बीपीएससी हेड टीचर के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन (करियर्स360)बीपीएससी हेड टीचर के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन (करियर्स360)

Santosh Kumar | April 2, 2024 | 02:21 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के कुल 40,247 पदों के लिए आवेदन का आज (2 अप्रैल) आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस रिक्ति के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लेख में आगे साझा की गई है।

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी, सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों, विकलांगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

BPSC Head Teacher Vacancy: पात्रता मानदंड

BPSC Head Teacher Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 8 वर्ष के शिक्षण अनुभव का प्रमाण पत्र देने के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2024 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Also readBPSC TRE 3.0 Exam Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-3 परीक्षा रद्द, पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीपीएससी मुख्य शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • ‘BPSC Head Teacher Recruitment 2024 Link’ पर जाएं।
  • यहां Apply Online बटन पर क्लिक करें।
  • जरूरी विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications