UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी जेई सिविल के 2847 पदों पर भर्ती, 7 मई से शुरू होगा आवेदन

यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके पीईटी स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसलिए इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास पीईटी स्कोर होगा।

यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 अधिसूचना जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 अधिसूचना जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 8, 2024 | 11:38 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 06 विभागों में अवर अभियंता (जेई) सिविल के 2,847 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 07 मई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2024 निर्धारित की गई है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा।

कैटेगरी वाइज रिक्तियों का विवरण

यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 के तहत 2847 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें अवर अभियंता (सिविल), सहायक विकास अधिकारी (सिविल) के 2819 पद सामान्य चयन और अवर अभियंता के 28 पद विशेष चयन के 2847 पद हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं। आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद से अब तक विभिन्न विभागों में 10,235 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

  • सामान्य- 1324 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 279 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 766 पद
  • अनुसूचित जाति - 447 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 31
  • कुल- 2847

Also read UPSSSC Forest Guard PET Result 2024: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पीईटी रिजल्ट जारी, 701 रिक्तियों पर होगी भर्ती

आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी जेई सिविल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अलग से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले करना होगा।

UPSSSC JE Recruitment ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'लाइव विज्ञापन' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications