UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी असिस्टेंट स्टोर कीपर के लिए आवेदन शुरू, upsssc.gov.in से करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए 200 पदों पर भर्ती करेगा।

यूपीएसएसएससी  भर्ती आवेदन शुरूयूपीएसएसएससी भर्ती आवेदन शुरू

Santosh Kumar | February 15, 2024 | 05:27 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो खोली है। पीईटी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण करने वाले योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से पंजीकरण कर सकते हैं।

असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

UPSSSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च है। आवेदन पत्र में शुल्क समायोजन और संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 मार्च तक का समय दिया जाएगा।

पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क

पात्रता मानदंड की बात करें तो यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड पास करना आवश्यक है। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग स्पीड क्रमश: 25 से 30 होनी चाहिए। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से UPSSSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • Homepage पर Notification अनुभाग पर क्लिक करें।
  • यहां 'UPSSSC Assistant Store Keeper Apply Link' पर क्लिक करें।
  • Verification बॉक्स को टिक और 'I Agree' पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके पोर्टल पर आगे बढ़ें।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • भुगतान शुल्क जमा करें, पुष्टिकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications