UP Board Exam 2024 Tips: यूपी बोर्ड 10वीं विज्ञान के पेपर में मिलेंगे अच्छे नंबर, अपनाएं ये टिप्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मार्च से चल रही हैं। दोनों ही परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। गुरुवार 29 फरवरी को हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 विज्ञान पेपर के लिए टिप्स। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 विज्ञान पेपर के लिए टिप्स। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 28, 2024 | 12:05 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या यूपीएमएसपी की तरफ से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 चल रही है। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए बेहतर तैयारी की जरूरत होती है। यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर पाठ्यक्रम और मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा विषय से संबंधित गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक पाठ्य सामग्री, वीडियोज दीक्षा एप एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल ई-गंगा पर उपलब्ध है। विद्यार्थी उनसे से मदद ले सकते हैं।

गुरुवार 29 फरवरी को हाईस्कूल परीक्षा के विज्ञान विषय का पेपर होना है। हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषय से संबंधित परीक्षा टिप्स यहां साझा की जा रही हैं। इनकी मदद से परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सकते हैं।

UP Board Time Table 2024 परीक्षा से पहले तैयारी के सुझाव

विद्यार्थी विज्ञान के निर्धारित पाठ्यक्रम को अच्छे से पढ़ें और तैयारी के लिए एक टाइम-टेबल बना लें। पिछले वर्षों की बोर्ड परीक्षा में रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्रों एवं मॉडल प्रश्न पत्रों के पैटर्न को समझें तथा उन्हें हल करने का प्रयास करें। मॉडल प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम के चैप्टर में दिए प्रकरणों का पॉइंज वाइज नोट्स बनाएं। सूत्रों को सूची बनाकर उनका अभ्यास करें। रसायन विज्ञान से संबंधित चैप्टर में दिए गए समीकरणों को लिखकर संतुलित करने का अभ्यास करें। चैप्टर से संबंधित प्रकरणों को फ्लो चार्ट बनाकर याद करें।

Also read UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित विषय का पेपर कल, बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

भौतिक विज्ञान-जीव विज्ञान के लिए सुझाव

भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रकरणों के सूत्रों की सूची बनाएं तथा आंकिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। जीव विज्ञान में वर्गीकरण से संबंधित चैप्टरों को चार्ट के माध्यम से याद करें। प्रकरण से संबंधित चित्रों को बनाने का अभ्यास करें। तथ्यों को रटने के बजाय समझकर लिखने का प्रयास करें।

परीक्षा हॉल में इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षा देते समय सबसे पहले प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
  • परीक्षा में प्रश्नों को खंड वाइज हल करना चाहिए।
  • परीक्षा में आंकिक प्रश्नों को लिखते समय प्रयोग किए जाने वाले सूत्र, प्रतीक इकाई इत्यादि अवश्य लिखें।
  • परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में रासायनिक समीकरणों को लिखते समय ध्यान दें कि वह संतुलित हों तथा ताप, दाब, उत्प्रेरक वर्धक आदि का उल्लेख जरूर करें।
  • उत्तर पुस्तिका में सुंदर एवं स्पष्ट उत्तर लिखें, जो आसानी से पढ़ा जा सके।
  • उत्तर लिखते समय प्रश्न के शीर्षकों को लिखने के लिए काले तथा नीले स्केच पेन का प्रयोग करें।
  • चित्र बनाने तथा नामांकन के लिए रंगीन पेंसिल का प्रयोग करें।
  • सबसे पहले सरल प्रश्नों को हल करें बाद में कठिन प्रश्नों का उत्तर लिखें।
  • उत्तर लिखने के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें।
  • उत्तर लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि जितने नंबर का प्रश्न हो उत्तर लिखते समय शब्द सीमा भी उतनी ही रखें।
  • उत्तरों को फ्लो चार्ट के माध्यम से दर्शा सकते हैं।
  • उत्तर लिखने के बाद एक बार पूरी कॉपी को ध्यान से पढ़कर ही जमा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications