AFCAT 1 Result 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट afcat.cdac.in पर जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

एएफसीएटी परिणाम 2024 की जांच करने के लिए उम्मीदवार को ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

एएफसीएटी परिणाम जारी (इमेज- X/@IAF_MCC)एएफसीएटी परिणाम जारी (इमेज- X/@IAF_MCC)

Santosh Kumar | March 8, 2024 | 03:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT Result 2024) चरण 1 का परिणाम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर एएफसीएटी परिणाम 2024 चेक कर सकते हैं।

परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार को ईमेल आईडीऔर पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। बता दें कि एएफसीएटी परीक्षा 16 फरवरी, 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन का लक्ष्य 317 रिक्त पदों को भरना है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 से 30 दिसंबर, 2023 तक खोली गई थी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एएफसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

AFCAT Result 2024: ऐसे देखें परिणाम

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम जारी होने के बाद AFCAT 1 Result 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
  • शीर्ष पर 'Candidate Login' अनुभाग में 'AFCAT 01/2024' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी, पासवर्ड और केप्चा दर्ज करें।
  • एएफसीएटी 1 परिणाम 2024 स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एएफसीएटी स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।

एएफसीएटी कट-ऑफ मार्क्स 2024

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट के कटऑफ अंक 137 है। परीक्षा प्राधिकरण परिणामों के साथ IAF AFCAT Scorecard 2024 भी जारी कर दिया है। इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications