BSEB 10th Compartment Exam: बिहार 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, ये है डायरेक्ट लिंक

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं कक्षा की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की गई थी।

बिहार 10वीं विशेष परीक्षा के लिए भी आवेदन का अंतिम दिन (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बिहार 10वीं विशेष परीक्षा के लिए भी आवेदन का अंतिम दिन (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 12, 2024 | 11:23 AM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा मैट्रिक विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन विंडो आज यानी 12 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम से खुश नहीं हैं या किसी कारणवश फेल हो गए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन का आज आखिरी दिन है।

विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य छात्र बीएसईबी की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इससे पहले, बीएसईबी मैट्रिक स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की गई थी।

BSEB 10th Compartment Exam: आवेदन करें

जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार बिहार मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भर सकते हैं-

  • बीएसईबी की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, Online Apply For Secondary Compartmental And Special Exam 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, Secondary Compartmental Exam 2024 Link पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Also readNMMS Bihar Result 2024: एनएमएमएस बिहार रिजल्ट scert.bihar.gov.in पर जारी, देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Board 10th Scrutiny 2024: स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें

बिहार मैट्रिक स्क्रूटनी/ कंपार्टमेंटल आवेदन के लिए प्रति सब्जेक्ट 120 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बिहार बोर्ड द्वारा 31 मार्च को बीएसईबी कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया गया था। बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 13,79,842 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी नोटिस में कहा कि ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी भी प्रक्रार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications